नींद आ रही है
मुझे नींद आ रही है
नींद आने से
थक जाने से
उबासी आ रही है
कल भी मैं न सोया
और आज भी सो न पाऊंगा
ऑफिस में रहूँगा
घर वापस जा न पाऊंगा
नाईट आऊट मारूं
काम से हारूं
उदासी छा रही है
नौकरी करते करते
मैं तो सोना ही भूल गया
अब ऐसे दिन बीते
खाना पीना भी भूल गया
दिल बहलाऊं
और समझाऊं
कमाई तो आ रही है