खाते नहीं हम शक्कर मिठाई फिर भी फरक न पाएं
मैं जानूं ना ...आ..आ..आ..
मैं जानूं ना
ह्म्म्म....मिलता जो फिर ना झड़े हमसे न जाने क्यूँ
बरसों तक ऐसे जुड़े हमसे न जाने क्यूँ
मोटापा ऐसा मिला हमसे न जाने क्यूँ
सदियों तक न बिछड़े हमसे न जाने क्यूँ...ऊँ ..ऊँ...ऊँ... ऊँ...
कैसे घटायें कोई बताये वज़न जो बढ़ता जाए
खाते नहीं हम शक्कर मिठाई फिर भी फरक न पाएं
मैं जानूं ना ...आ..आ..आ..
मैं जानूं ना
आ..आ..आ..
गोलाई में देखो
मेरे जो जम गया..आ
निकलता नहीं है
क्या करूं..
ओ.. ओ.. ओ..
जाने क्यूँ ना जाए
क्यूँ सताए बेवजह
मैं दिन भर भी
कसरत जो करूँ
डायटिंग कर के भी
फास्टिंग कर के भी
डम्बबेल वो भारी से
लिफ्टिंग कर के भी
न पिघले
हमसे न जाने क्यूँ
सदियों तक न बिछड़े हमसे न जाने क्यूँ...ऊँ ..ऊँ...ऊँ... ऊँ...
कैसे घटायें कोई बताये वज़न जो बढ़ता जाए
खाते नहीं हम शक्कर मिठाई फिर भी फरक न पाएं
मैं जानूं ना ...आ..आ..आ..
मैं जानूं ना