Monday, April 22, 2013

सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)


न कपट न चाल से 
खड्ग से न ढाल से 
भेद छल  धूर्तता से
द्वन्द  होगी तथ्य की 

झूठ का विनाश होगा 
जीत होगी सत्य की 


दुष्टता अपार है
सभ्यता बीमार है  
न रहेगी ख़ाक भी 
दानवों न दैत्य की 

झूठ का विनाश होगा 
जीत होगी सत्य की 


संकल्प ये अटल रहे 
बाहुओं में बल रहे 
सत्य के आधार पे ही 
सृष्टि हो भविष्य की 

झूठ का विनाश होगा 
जीत होगी सत्य की