Thursday, March 19, 2020

निर्माण गुणगान


वर्णन है निर्माण कार्य से कितना प्रेम हम करते हैं,
दिन-प्रतिदिन तेरी चरणों का धूलपान हम करते हैं। 

सुन्दर सप्त-स्वरों सा मधु संगीत सुनाई देता है,
ट्रक ट्रेक्टर मुद्गर मिलकर जब शोर अधिकतम करते हैं। 

तीरथ-पुण्य प्राप्त होता है जब भी वर्षा होती है,
निर्मल-सरित रूप कीचड़ व जल जो संगम करते हैं। 

दया तुम्हारी प्राप्त हुई आलस का हमने नाश किया,
निद्रा-मुक्त हुए जन जग हम नित्य परिश्रम करते हैं।